घरघोड़ा, 28 अप्रैल।घरघोड़ा नगर में धार्मिक वातावरण के बीच राजपूत क्षत्रिय महिला समाज और उत्कल ब्राह्मण महिला समाज के संयुक्त तत्वावधान में भव्य श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने कथा स्थल पहुंचकर पूजा-अर्चना की और श्री मद भागवत कथा का श्रवण किया।
कथा व्यास आचार्य दीपक जी महाराज ने श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसपान कराते हुए भागवत महात्म्य, जड़ भरत चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, राम जन्म और कृष्ण जन्म की दिव्य कथाओं का गूढ़ और मार्मिक वर्णन किया। कथा के दौरान आचार्य जी ने बताया कि श्री मद भागवत न केवल एक ग्रंथ है, बल्कि भक्तिमार्ग का वह दीपस्तंभ है, जो जीवन में धर्म, भक्ति और ज्ञान का प्रकाश फैलाता है। उन्होंने भागवत कथा के प्रसंगों को जीवनोपयोगी संदर्भों से जोड़ते हुए भावपूर्ण व्याख्या की, जिसे सुनकर श्रद्धालु भक्त भाव-विभोर हो उठे।
मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर विधिवत पूजा-अर्चना की और कथा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।कथा आयोजन स्थल को सुंदर रूप से सजाया गया है। पूरे नगर में धार्मिक उल्लास का वातावरण है।
प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं। महिलाओं और युवाओं में कथा को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।आयोजकों के अनुसार श्री मद भागवत कथा का आयोजन आगामी दो दिन यानी 29 और 30 अप्रैल को भी जारी रहेगा। 1 मई को समापन अवसर पर सामूहिक हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।नगरवासियों ने इस आयोजन को एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक उत्सव का स्वरूप दिया है, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण देखने को मिल रहा है।