
प्रधानमंत्री आवास, मक्का खरीदी और स्वास्थ्य सेवाओं पर कड़ी निगरानी

कोण्डागांव, 18 जून 2025
कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारी को लेकर कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को समय पर पक्का आवास उपलब्ध हो। यह सुनिश्चित किया जाए की निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
बैठक में माँ दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित, कोण्डागांव द्वारा ईथेनॉल उत्पादन के लिए की जा रही मक्का खरीदी की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए खरीदी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए। किसानों से प्रति एकड़ 10 क्विंटल मक्का की खरीदी की जाएगी। इसके लिए टोकन वितरण की व्यवस्था की गई है।
किसान टोकन कोंडागांव, दहीकोंगा, माकड़ी, अमरावती, फरसगांव, बड़ेडोगर, केशकाल, धनोरा, बड़ेराजपुर और सलना स्थित लैंप्स से प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को टोकन वितरण केंद्रों का निरीक्षण कर वितरण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए।धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत ट्राइबल विभाग द्वारा आयोजित शिविरों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जनजातीय वर्ग को केंद्र और राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिलाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सभी विभागों को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौध रोपड़ के लिए पौधों की संख्या की सूचि वन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि समय पर पौधों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार की दिशा में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से हेल्थ सेंटरों का निरीक्षण करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी गर्भवती महिला को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न हो और सुरक्षित प्रसव की सुविधा नजदीकी हेल्थ सेंटर पर ही सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित CHO और RHO के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।आगामी मानसून को देखते हुए जिले में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। कलेक्टर ने सड़क और पुल-पुलियों की स्थिति का पूर्व आंकलन कर संभावित जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित करने के निर्देश दिए। साथ ही, परिवहन विभाग को ओवरलोड वाहनों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

