घरघोड़ा नगर के भीम आर्मी अध्यक्ष श्री भरत खंडेल, उपाध्यक्ष श्री संपत कुर्रे ,पूर्वअध्यक्ष श्री सूरज लहरे , वार्ड महिला पार्षद श्रीमती विमला जोल्हे, सामाजिक कार्यकर्ता जनेश्वर कुर्रे आदि द्वारा एसडीएम जी को ज्ञापन दिया गया जिसमें थाना घरघोड़ा पुलिस विभाग द्वारा अपने एक कार्यवाही के तहत असत्य रूप से डॉ अंबेडकर नगर चौक में प्राइमरी स्कूल के समाने अवैध शराब बेचने की FIR की रिपोर्ट दर्ज के मीडिया प्रकाशन पर बाबा साहब के नाम के साथ बदनामी दर्शित है जिससे भीम अनुयायियों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाया गया है।

जिसकी उचित जांच तीन दिवस के अन्तराल न होने पर उग्र आंदोलन की मांग” यह संदेश यह बताता है कि भीम आर्मी, खासकर घरघोड़ा नगर शाखा, ने पुलिस या किसी व्यक्ति द्वारा अम्बेडकर चौक के नाम को अपमानित किए जाने का विरोध किया है।
उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।यह कदम भीम आर्मी की तरफ से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान और उनके नाम की गरिमा को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
इस तरह के कदम यह दर्शाते हैं कि संगठन इस तरह के अपमानजनक कृत्यों के खिलाफ सख्त है और वह अपने अधिकारों और उनके प्रतीकों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।