
घरघोड़ा नगर एक बार फिर श्याम भक्ति के रंग में रंगने जा रहा है।
समस्त श्याम प्रेमियों के लिए अत्यंत आनंद और श्रद्धा का अवसर आने वाला है, जब नगर में बाबा श्याम का भव्य और दिव्य दरबार सजने जा रहा है।

इस अलौकिक आयोजन को लेकर पूरे नगर में भक्तिमय उत्साह देखा जा रहा है।
दिनांक 29 दिसंबर, सोमवार को शाम 7:15 बजे से यह भव्य दरबार स्टेट बैंक के पास, हनुमान चौक, घरघोड़ा में सजेगा, जहां बाबा श्याम के दर्शन, भजन-कीर्तन और जयकारों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठेगा।
श्रद्धालुओं के लिए यह अवसर बाबा श्याम की कृपा पाने का अनुपम क्षण होगा।
आयोजन को लेकर श्याम प्रेमियों में खासा उत्साह है। भक्तों का मानना है कि बाबा के दरबार में पहुंचकर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-शांति का वास होता है।
आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया जाएगा, जिससे पूरा क्षेत्र श्याम मय हो जाएगा।
इस धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन के आयोजक – “करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम” हैं, जबकि इस पावन आयोजन के निवेदक मित्तल परिवार, घरघोड़ा हैं।
आयोजकों ने नगरवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के समस्त श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने की अपील की है।
निश्चित ही बाबा श्याम का यह भव्य दरबार घरघोड़ा नगर के लिए आस्था, भक्ति और उल्लास का यादगार क्षण बनने जा रहा है। 🌸🙏
