
घरघोड़ा।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने आज घरघोड़ा ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखने हेतु मोबाइल मेडिकल वैन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैन में रखी गई सभी मशीनों और उपकरणों का बारीकी से जायजा लिया तथा उनके उपयोग और कार्यप्रणाली के संबंध में स्वास्थ्यकर्मियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।

एसडीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मरीज को बिना जांच रिपोर्ट के दवा उपलब्ध नहीं कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राथमिक जांच और रिपोर्ट के आधार पर ही दवा दी जाए, ताकि मरीजों को सही उपचार मिल सके और अनावश्यक दवाइयों के सेवन से बचा जा सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को समय पर पहुंचकर सेवाएं देने, मशीनों को दुरुस्त और क्रियाशील रखने तथा मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाने के निर्देश भी दिए।
एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने कहा कि मोबाइल मेडिकल वैन का उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

