दंतेवाड़ा, 30 अप्रैल 2025युवोदय कार्यक्रम (जिला प्रशासन दंतेवाड़ा और यूनिसेफ का संयुक्त प्रयास) हेतु विकासखण्ड समन्वयकों की नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू दिनांक 08 मई 2025 दिन गुरुवार को जिला कार्यालय उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, दंतेवाड़ा के कक्ष क्रमांक 47 में प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एवं एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित, उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है, यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।