रायपुर/तखतपुर। तखतपुर में आयोजित भागवत कथा के दौरान कथा वाचक पंडित आशुतोष चैतन्य द्वारा सतनामी समाज के प्रति अशोभनीय व अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला अब गरमाता जा रहा है। इस मामले पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कड़ी आपत्ति जताते हुए राज्य सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (रासुका) के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है।

बसपा जिलाध्यक्ष एड. संतोष मारकंडे (रायपुर) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पंडित आशुतोष चैतन्य ने अपने कथन से न केवल सतनामी समाज का अपमान किया है बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि “यह कथावाचक की दुषित और घृणित मानसिकता को दर्शाता है, जिसने जानबूझकर एक वर्ग को नीचा दिखाने की कोशिश की है।”
एड. मारकंडे ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो बहुजन समाज पार्टी सतनामी समाज के सम्मान में उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी।
बसपा ने स्पष्ट किया है कि किसी भी समाज विशेष के प्रति अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
