
घरघोड़ा। 79 वां स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूरे नगर में उत्साह और उल्लास का अद्भुत नजारा देखने को मिला। नगर के सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं प्रमुख स्थलों पर तिरंगा शान से लहराया। मुख्य आयोजन जयस्तंभ चौक पर हुआ, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।


कारगिल चौक पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने ध्वजारोहण किया,।
वहीं मणि कंचन केंद्र में नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा – “आज का दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाता है। हम सब पर यह जिम्मेदारी है कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें।

घरघोड़ा ने स्वच्छता में लगातार पहचान बनाई है और आने वाले वर्षों में इसे और बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता होगी। स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।’’

वहीं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा – “आजादी के अमृत महोत्सव से हम सबको प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। शिक्षा, स्वच्छता और सामाजिक एकता ही मजबूत भारत की नींव है। घरघोड़ा नगर ने कई क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, और आने वाले समय में यह नगर विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।”

नगर पंचायत के सभी स्वच्छता दीदियों को साड़ी, एवं रेनकोट बांटी गई।

कार्यक्रम में नगर पंचायत सीएमओ दीपिका भगत, तहसीलदार मनोज गुप्ता, नायब तहसीलदार एस.आर. पैकरा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और नगर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सुबह प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे तिरंगा हाथों में लिए देशभक्ति गीतों और नारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए जयस्तंभ चौक पर एकत्रित हुए। बच्चों की टोली जब “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष करती हुई सड़कों से गुज़री तो वातावरण देशभक्ति की गूंज से भर उठा।

स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन नगरवासियों के लिए गर्व और एकता का संदेश लेकर आया, जिसने यह साबित कर दिया कि जब जन और जनप्रतिनिधि एक साथ मिलते हैं तो नगर प्रगति और स्वच्छता के नए आयाम गढ़ता है।

