रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने मंगलवार को घरघोड़ा के सभाकक्ष में राजस्व विभाग के मैदानी अमले की बैठक लेकर कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक (आरआई) शामिल रहे।कलेक्टर ने लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन प्रकरण, न्यायालयीन प्रकरण, सीएम जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन से संबंधित आवेदनों की प्रगति की जानकारी ली और समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि लंबित राजस्व प्रकरणों का नियमित मॉनिटरिंग कर शीघ्र निपटारा किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने पटवारियों की उपस्थिति, भू-अर्जन प्रकरणों की स्थिति, शासकीय भूमि अतिक्रमण, नक्शा और खसरा की शुद्धता सहित रिकॉर्ड अपडेट रखने पर जोर दिया। साथ ही ऑनलाइन सेवाओं, भूमि विवाद निपटान, आपसी राजस्व वादों और दुर्घटना रिपोर्ट को भी समय पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग का काम सीधे जनता से जुड़ा है, इसलिए प्रत्येक प्रकरण में पारदर्शिता और समयबद्ध कार्रवाई जरूरी है।

लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
👉 बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को ग्राम भ्रमण कर जमीनी स्तर की समस्याओं की पहचान करने और जनता को त्वरित राहत देने के निर्देश भी दिए, बैठक में,अपर कलेक्टर रवि राही, डिप्टी कलेक्टर,धनराज मरकाम, एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी,नायाब तहसीलदार,एस आर पैकरा, एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।