पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे,अनुभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बिलाईगढ़ शिवकुमार धारी के कुशल नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर लगातार कार्रवाई कर दिनांक 29,06,25 को मुखबिर से सूचना मिला कि थाना बिलाईगढ़ के ग्राम पंडरीपानी के अजय टंडन के नाम का व्यक्तिअपने चकना दुकान के सामने भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपी अजय टंडन पिता धनीराम टंडन उम्र 25 वर्ष ग्राम पंडरीपानी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से कुल 10 लीटर 800ml महुआ शराब कीमती 1080 रू को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
,जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गयाप्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में SI शिव कुमार धारी प्र.आर हीराधार नाग आर राजेश सायतोड़े आर भानुप्रताप सिंह समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा