कर्मागढ़। आगामी 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले भव्य शरद पूर्णिमा मेला की तैयारियों को लेकर ग्राम कर्मागढ़ में आज एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में आसपास के सहयोगी ग्रामों के सरपंच, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्री रमेश बेहरा ने कहा कि शरद पूर्णिमा मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं है, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है।

उन्होंने ग्रामवासियों से आपसी सहयोग और अनुशासन के साथ मेले को भव्य और सफल बनाने का आह्वान किया।बैठक में मेला स्थल की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सांस्कृतिक मंच, भजन संध्या, झांकी, मनोरंजन साधन, सुरक्षा व्यवस्था तथा दुकानदारों के लिए स्थान निर्धारण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
ग्रामवासियों ने एकजुट होकर मेला को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर विशेष रूप से जीतेन्द्र लगड़, निशामनी बेहरा, जय प्रकाश किसान, सेत कुमार पटेल, दया धर प्रधान, युधिष्ठिर यादव, रोहित पटेल, शौकी चौहान गुरुजी, मिनकेतन बेहरा, शिव प्रसाद चौधन, परजा राम बड़ाइक, नित्यानंद प्रधान, शांति यादव, बबलू नायक, नरेश राठिया और ओम प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।सभी ने अपने-अपने स्तर से सहयोग और जिम्मेदारी निभाने का भरोसा दिलाया।ग्रामवासियों में उत्साह का वातावरण है और मेला की तैयारियां जोरों पर हैं।
