बिलाईगढ़। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा आत्मानंद स्कूल पवनी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।


थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में “Run for Unity” 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर थाना प्रभारी ने बच्चों को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदानों के बारे में बताया और उनके आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकता, अखंडता और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।वहीं पुलिस विभाग की इस पहल से बच्चों में देशभक्ति और सामाजिक एकता की भावना को और बल मिला।
