रायगढ़। थाना पुंजीपथरा क्षेत्र के ग्राम तुमीडीह में इन दिनों चोरी और लूटपाट की घटनाओं से ग्रामीणों और दुकानदारों में भय और आक्रोश का माहौल है।

ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दो महीनों में गांव की 7 से 8 दुकानों में चोरी की वारदात हो चुकी है, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई करने में नाकाम रही है।ग्रामीणों ने बताया कि 24 अगस्त 2025 को पहली बार चोरी की घटना घटी थी।
मामले की शिकायत थाना पुंजीपथरा में दर्ज कराई गई, परंतु पुलिस ने केवल खानापूर्ति कर दी और कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके बाद 28 सितंबर 2025 की रात को फिर से चोरी की बड़ी वारदात हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने न तो मौके का सही से निरीक्षण किया और न ही किसी तरह की गश्त बढ़ाई।लगातार हो रही चोरी और पुलिस की ढिलाई से परेशान होकर ग्रामवासी व दुकानदारों ने सामूहिक रूप से 29 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को आवेदन सौंपा।
ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा है कि थाना स्तर पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए, नियमित पुलिस गश्त शुरू हो और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।