
रायगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.सी. राव एवं डीएमसी श् आलोक स्वर्णकार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में कोतरा स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में कोतरा स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय, क्षेत्र और शिक्षा जगत का नाम गौरवान्वित किया।यह उपलब्धि विद्यालय के प्राचार्य आर.सी. नवनीत, नोडल अधिकारी वीर सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संभव हो सकी।

प्रतियोगिता की तैयारी एवं सफल प्रस्तुति में सीसीए प्रभारी सरिता प्रसाद का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने बच्चों को निरंतर मोटिवेट कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम पर अत्यंत प्रभावशाली, आकर्षक एवं संदेशपूर्ण रंगोली का निर्माण कराया।रंगोली के माध्यम से बच्चों ने लोकतंत्र की शक्ति, मतदान के अधिकार और जागरूक नागरिक की भूमिका को सशक्त रूप में प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना निर्णायक मंडल एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गई।
परिणामस्वरूप कोतरा स्कूल को पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में विद्यालय की एच ओ डी सावित्री पटेल भी उपस्थित रहीं और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
