13 मई को जिले के पांच स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में प्रशासन करेगा जनसमस्याओं का निराकरण
रायगढ़। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत 13 मई को जिले के पांच स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होंगे, जिनमें आम नागरिक अपनी समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकेंगे।
जिन स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे, उनमें घरघोड़ा के माता मंदिर सामुदायिक भवन, धरमजयगढ़ के गणेश मंच (रायगढ़ रोड), किरोड़ीमल नगर का कार्यालय भवन, पुसौर के संवरा पारा सामुदायिक भवन एवं खरसिया के पंडित दीनदयाल सामुदायिक भवन शामिल हैं।
प्रशासन का उद्देश्य इन शिविरों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है। जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे शिविरों में भाग लेकर अपनी समस्याएं दर्ज कराएं और योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त करें।