उत्तर बस्तर कांकेर, 08 मई 2025महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत जिला स्तर पर संरक्षण अधिकारी (संस्थागत), परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखापाल एवं आउटरीच वर्कर के कुल 06 पदों की पूर्ति हेतु पात्र-अपात्र की सूची जारी की गई थी। इसी प्रकार चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) अंतर्गत परियोजना समन्वयक, परामर्शदाता, सुपरवाईजर एवं केस वर्कर के कुल 08 पदों तथा किशोर न्याय बोर्ड बालक कल्याण अंतर्गत सहायक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के कुल 02 पदों की पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की प्रथम पात्र-अपात्र सूची जारी की गई थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि उक्त सूची के विरूद्ध अभ्यर्थियों से प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण पश्चात अंतिम पात्र सूची तैयार की गई है। सूची का अवलोकन जिले के वेबसाइट एवं कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर किया जा सकता है। पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची अनुसार कौशल परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार का आयोजन हेतु पृथक से पत्र जारी किया जाएगा