
महासमुंद, 16 जुलाई 2025

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।
इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम बड़गांव के मृतक श्री कमलेश निषाद की पत्नी श्रीमती कमला के लिए तथा विकासखण्ड पिथौरा अंतर्गत सर्पदंश से मृत्यु होने पर ग्राम बिजरापाली के मृतक बिसहत यादव की पत्नी श्रीमती सोनबाई यादव के लिए एवं ग्राम बरनाईदादर के मृतक विद्याधर यादव के पिता श्री देवेन्द्र यादव के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

