घरघोड़ा। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के अवसर पर नगर में जनप्रतिनिधियों के आगमन से क्षेत्र के विकास कार्यों को नई गति मिली है।

भाजपा नेता सुनील सिंह ठाकुर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, सांसद श्री राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह देव एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण धर दीवान के प्रयास से घरघोड़ा क्षेत्र को अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात मिली है।

उन्होंने बताया कि घोषणाओं में घरघोड़ा अस्पताल में डायलिसिस यूनिट, बर्न यूनिट एवं सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था, घरघोड़ा स्टेडियम में क्रिकेट हॉस्टल, कुड़ुमकेला से पूरी तक सड़क निर्माण, तथा इमलीडीह से डोकरबूढ़ा तक सड़क निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।
सुनील ठाकुर ने कहा कि इन योजनाओं से घरघोड़ा क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी और आने वाले समय में और भी जनहितैषी कार्यों की शुरुआत की जाएगी ।
