उत्तर बस्तर कांकेर, 08 मई 2025छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आम जनता की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जारी संशोधित आदेशानुसार जनपद पंचायत अंतागढ़ के क्लस्टर बण्डापाल में पूर्व में 09 मई को निर्धारित तिथि में संशोधन करते हुए अब 26 मई को समाधान शिविर नियत की गई है। समाधान शिविर में ग्राम बण्डापाल, देवगांव, गवाड़ी, मुल्ले, करमरी, मातला ‘ब’, आलानार और अर्रा के ग्रामीणजन सम्मिलित होंगे। उक्त शिविर में कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिए हैं।