बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन कार्यालय में लगाये जायेगे हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेटदंतेवाड़ा, 08 मई 2025कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी दंतेवाड़ा द्वारा मिली जानकारी अनुसार 13 मई 2025 से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगे वाहनों का फिटनेस नहीं किया जाएगा और ना ही वाहन संबंधित कोई अन्य कार्य किए जाएँगे । इस संबंध में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने हेतु शिविर का आयोजन कल 09 मई 2025 को बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन कार्यालय में किया जा रहा है। जहां 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत सभी वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाया जाएगा। इसके तहत सभी वाहन स्वामी से अपील किया गया है कि आरसी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन कार्यालय में उपस्थित होकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना सुनिश्चित करे ।