
ग्राम बनाहिल में छापामार कार्यवाही कर 01 शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार
आरोपी से कुल 03 लीटर महुआ शराब एवं 15 लीटर 480ml देसी प्लेन शराब को किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक श्री अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे . अनुभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बिलाईगढ़ शिवकुमार धारी के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर लगातार कार्रवाई कर दिनांक 18 ,05,25 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बनाहिल के शिव कुमार साहू उर्फ दारा अपने चकना दुकान के में हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब एवं देसी प्लेन शराब भारी मात्रा बिक्री करने हेतु रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी शिवकुमार साहू उर्फ़ दारा पिता कोदाराम साहू उम्र 45 वर्ष ग्राम बनाहिल थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से कुल 03 लीटर महुआ शराब एवं 15 लीटर 480ml देसी प्लेन शराब कुल 18 लीटर480ml शराब कीमती 7180 रू को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ,जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गयाप्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में SI शिव कुमार धारी ASI प्रकाश HC किशोर खटकर HC भंवरलाल काटले आर हेमंत जाटवर कमल कुर्रे समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा