
घरघोड़ा – छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत की नई पेशकश दंतेला 29 अगस्त से घरघोड़ा के ए.के. सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होने जा रही है।

हॉरर, मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को रोमांच और रहस्य की अनोखी दुनिया में ले जाएगी।फिल्म का निर्देशन और लेखन शंतनु पटाणवार ने किया है।
इसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लोकप्रिय कलाकार एवरग्रीन विशाल, राया डिंगोरिया, ज्योत्सना टाम्रकार, राज दीवान, पूरन किरी, सत्येश शर्मा, वीणा सेंद्रे और अन्य ने दमदार अभिनय किया है।करीब 3 घंटे 23 मिनट की इस फिल्म को U/A वर्गीकरण मिला है।
फिल्म का टीज़र और ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया व यूट्यूब पर रिलीज़ होकर दर्शकों के बीच उत्सुकता जगा चुका है।
“एक रंग, एक सवाल और खूनी खेल…” की टैगलाइन वाली यह फिल्म सस्पेंस और थ्रिलिंग माहौल का अनुभव कराएगी। फिल्म के निर्माता अरीहान फिल्म्स का दावा है कि दंतेला दर्शकों को नई तरह का अनुभव देगा।
घरघोड़ा ए.के. सिनेमा में रिलीज़ होने के साथ-साथ यह फिल्म प्रदेश के अन्य सिनेमाघरों में भी दिखाई जाएगी।
स्थानीय युवाओं और छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू हो चुकी है।

