
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025पहले चरण में 86.39 प्रतिशत हुआ मतदानबलरामपुर 18 फरवरी 2025/बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत पहले चरण में राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के तीनों जनपद पंचायतों में कुल 86.39 प्रतिशत् मतदान हुआ। जिसमें जनपद पंचायत राजपुर में 87.57 प्रतिशत, जनपद पंचायत शंकरगढ़ में 87.62 व जनपद पंचायत कुसमी में 84.21 प्रतिशत् मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में सभी वर्गों बुजुर्गों, महिलाओं, युवा मतदाताओं के साथ नये मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
