बलरामपुर, 11 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने जिला मुख्यालय के मिशन रोड स्थित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील मौजूद रहीं।कलेक्टर श्री कटारा ने नशा मुक्ति केंद्र में सभी व्यवस्थाओं शयन कक्ष, परामर्श, योगा, रसोई कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने नशामुक्ति केंद्र में भर्ती सभी नशा पीड़ितो से व्यक्तिगत चर्चा कर पीड़ितों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के संबंध में बताते हुए कहा कि नशे से नकारात्मक विचार, दुर्घटनाएं, स्वास्थ्य समस्या, आर्थिक तंगी, पारिवारिक तनाव, समय का दुरुपयोग होता है। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि मादक पदार्थ शरीर के लिए सही नहीं है, स्वयं में बदलाव की शुरुआत कर अन्य लोगों को भी नशा से मुक्त होने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने नशा पीड़ितों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि केंद्र से जाने के पश्चात सकारात्मक दिशा की ओर आगे बढ़ कर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें।नशा मुक्ति केंद्र के संचालक श्री प्रभाकर ने बताया कि अगस्त 2022 से संचालित इस केंद्र में अभी तक कुल 309 नशा पीड़ित भर्ती हुए थे, जिसमें अधिकांश लोग नशा से मुक्त होकर अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में 15 बिस्तरीय इस केंद्र में 11 लोग भर्ती है जिनका काउंसलिंग भी किया गया है।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नशा मुक्ति केंद्र में उपलब्ध रिकॉर्ड के संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही संबंधित अधिकारियों को केंद्र की सतत मॉनिटरिंग करने को कहा। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग श्री चंद्रमा यादव, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे।