
टुंडरी। ग्राम टुंडरी में आयोजित तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह का भव्य एवं गरिमामय समापन श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन उपस्थित रहे।

उन्होंने परंपरानुसार जैतखांभ पर पालो चढ़ाकर बाबा गुरु घासीदास जी के प्रति श्रद्धा अर्पित की और समाज को सतनाम के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि सोहन साहू ने अपने वक्तव्य में सामाजिक समरसता, भाईचारे और समानता के पथ पर चलने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास जी का संदेश आज भी समाज को जोड़ने की प्रेरणा देता है।


मंच पर उपसरपंच आशीष वैष्णव, प्रहलाद साहू (बसपा जिलाध्यक्ष, बलौदाबाजार-भाटापारा), घनश्याम पाटले, कनेन्द्र पात्रे, रथराम साहू, अर्जुन आजाद, जोगी गोंड एवं रिंकू बारले रवि पाटले,सहसराम बारले सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान आयोजित पंथी नृत्य प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने भाग लिया। सभी दलों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

निर्णायकों के निर्णयानुसार
प्रथम पुरस्कार: बालिका पंथी पार्टी, सलिहा
द्वितीय पुरस्कार: राजा गुरु बालकदास अखाड़ा दल, मुंगेली
तृतीय पुरस्कार: पंथी डांस ग्रुप, तुलसी
को प्रदान किया गया।

समापन दिवस पर सतनाम शोभा यात्रा भी बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। भजन-कीर्तन, नृत्य और जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन समस्त सतनामी समाज, टुंडरी के तत्वावधान में किया गया।
आयोजकों ने सहयोग देने वाले सभी समाजजनों, कलाकारों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
