
17 दिसंबर 2025 को 15 अनुभवी कलाकारों की शानदार प्रस्तुति होने जा रही है । कार्यक्रम में संगीत , समर्पण और संवेदना—सब कुछ एक ही मंच पर देखने मिलेगा. रायपुर छत्तीसगढ़ के मायाराम सुरजन हॉल , रजबंधा मैदान में आज पंचम म्यूजिकल ग्रुप अपनी विशेष संगीतमय प्रस्तुति देने जा रहा है ।
इस कार्यक्रम का निर्देशन पंचमी शेन्द्रे और संजय सिंह ने किया है, जबकि समाजसेवी एवं वरिष्ठ मंच संचालन विशेषज्ञ लक्ष्मीनारायण लाहोटी, अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम का संचालन संभालेंगे ।
इस अवसर पर 15 अनुभवी एवं श्रेष्ठ गायकों द्वारा एक से बढ़कर एक सुरीली , यादगार और भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी , जो दर्शकों को एक अनोखे संगीत सफर से रूबरू करवाएँगी ।इस तरह रायपुर के संगीत प्रेमी एक बेहतरीन सांगीतिक शाम का लुत्फ़ उठा सकते हैं |
