बिलाईगढ़। क्षेत्र के ग्राम टुंडरी में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 15 वर्षीय किशोरी शालु ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका कक्षा नवमी की छात्रा थी।


घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बिलाईगढ़ शिव कुमार धारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन और ग्रामीण शालु की मौत से गहरे सदमे में हैं।
थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि “मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच जारी