पंडरिया संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया का एक मात्र ऐसा ग्रुप है जो अपने धार्मिक सामाजिक आयोजन से पूरे कवर्धा जिले में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है । गरबा संस्कृति महिला ग्रुप पिछले पांच वर्षों से गरबा का आयोजन करते आ रहा है प्रतिवर्ष इनकी भव्यता साल दर साल बढ़ती ही जा रही है इस वर्ष भी 200 प्रतिभागियों ने एक साथ कोरियोग्राफर के साथ मिलकर भक्तिमय गानों में गरबा किया इस बार गरबा का थीम था सनातन की गूंज जिसमे प्रथम दिवस खाटू श्याम का दरबार लगाकर उनकी आराधना की गई प्रथम दिवस उत्कृष्ट विधायक श्री मति भावना बोहरा द्वारा5 माता रानी को चुनरी चढ़ा कर और महाआरती करके गरबा का आरंभ किया गया द्वितीय दिन के अतिथि रहे नगर के गणमान्य नागरिक और व्यापारी जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल होता हैं तीसरे दिन सप्तमी तिथि को तखत पुर विधायक और पंडरिया के माटीपुत्र सम्माननीय धरमजीत सिंह और इंटरसिटी होटल के संचालक , समाज सेवी सुरेंद्र छाबड़ा जी उपस्थिति रहे l धरमजीत सिंह जी ने पंडरिया नगर में इस विशाल गरबा महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां जो पारंपरिक गरबा का आयोजन किया गया नगर का सबसे बड़ा आयोजन है इसके लिए उन्होंने ग्रुप की महिलाओं की प्रशंसा कर और हर क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया संस्कृति महिला ग्रुप की भाजपा मंडल के द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया पंचमी से सप्तमी तक चला इस कार्यक्रम में थीम के अनुसार प्रथम दिवस खाटू श्याम की आराधना द्वितीय दिवस राधा कृष्ण रास और तृतीय दिवस आद्य सकती की आराधना की गई अंतिम दिवस में विधायक धरमजीत सिंह के द्वारा आरती कर गरबा महोत्सव का समापन किया गया 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया और 21 ग्रुप मेंबर कुल 221 ने एक साथ गरबा गानों में नृत्य के द्वारा माता की आराधना की l प्रतिदिन 1000 से 1500 दर्शकों की भीड़ पंडाल रहती थी गरबा क्वीन रही छाया दाहिर और गरबा प्रिंसेस आद्य बारगाह चौकड़ी छकड़ों, dhakla का भी पुरस्कार दिया गया तथा प्रति प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अध्यक्ष और संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया मैनजमेंट टीम और मंच संचालन के बहुत बहुत बधाई और आभार व्यक्त किया ।
