पंडरिया 14 अप्रैल को भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जयंती पूरे भारत में धूम धड़ाके के साथ मनाया गया इसी कड़ी में पंडरिया में भी बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के 133वें जन्म जयंती के शुभ अवसर पर बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ पंडरिया में जयंती मनाया गया बाबा साहब के जन्म जयंती पर घोघरापारा के गुरुद्वारा भवन में केक काट कर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक डी जे के साथ बाईक रैली गांधी चौक होते हुए पूरे पंडरिया नगर भ्रमण किया गया इस बाईक रैली में सैकड़ों के संख्या में लोग शामिल थे बाईक रैली के पश्चात् गुरुद्वारा प्रांगण में 1 बजे से 5 बजे तक बाबा साहब की पूजा अर्चना व संविधान मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात् शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक डीजे के साथ झांकी प्रभात फेरी का आयोजन युवा नेतृत्व कर्ता राजकुमार अनंत, सतनामी समाज अध्यक्ष भागवत प्रसाद डाहिरे, सेवा निवृत्त सुन्दर पात्रे, बृजमोहन गायकवाड़, द्वारिका बंजारे के विशेष मार्गदर्शन से शांति पूर्ण रूप से , हर्षोल्लास के साथ बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का जयंती मनाया गया
उल्लेखनीय है कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 133 वीं जयंती के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगो के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मस्जिद के समक्ष प्रसादी शरबत का वितरण किया गया
उक्त कार्यक्रम में डॉ. राधेलाल भास्कर, चंद्रभान कोशले, शिव गायकवाड़, विजय घृतलहरे, पन्ना टंडन, डॉ. हरीश भारती, गुलाब मोहले, बहादुर जांगड़े, मजगुजार, खोवाराम, चंद्रभान टंडन, लखन भास्कर, अमित बंजारे, अमन अनंत, चतुर्वेदी सर एवं बाबा साहब के अनुयायियों का विशेष सहयोग रहा ।
रैली निकाल कर आतिश बाजी के साथ मनाई गई पंडरिया में बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती
Bhokochand.com एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है , इस पोर्टल पर छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ताज़ा खबरों को प्रकाशित किया जाता है|
1 Comment
I do believe all the ideas you’ve presented for your post. They are really convincing and will certainly work. Nonetheless, the posts are too short for novices. May just you please lengthen them a little from subsequent time? Thanks for the post.