कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने समीक्षा बैठक लेकर अब तक हुए कार्यों के संबंध में ली जानकारी

बालोद, 23 जनवरी 2026


बालोद जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु चलाए जा रहे नीर चेतना अभियान के अंतर्गत जनसहभागिता से निरन्तर ही कार्य किए जा रहे हैं।
इसके तहत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान, जल संग्रहण हेतु स्ट्रक्चर निर्माण, फसल चक्र परिवर्तन और पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने नीर चेतना अभियान अंतर्गत संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक हुए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा अभियान अंतर्गत जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बेहतर कार्य करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले के ग्रामीण, नगरीय, स्कूलों तथा अन्य संस्थानों में जल संरक्षण एवं उसके बेहतर उपयोग हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल की समस्या वाले ग्रामों, स्कूल, आंगनबाड़ी, वार्ड आदि की जानकारी ली तथा पेयजल की उपब्धता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में स्थित तालाबों की स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि जिन तालाबों के पुनर्जीवन हेतु कार्यों की आवश्यकता है, वहां प्राथमिकता के साथ कार्य शुरू कराएं। बैठक में जल संचय, जन भागीदारी 2.0 के अंतर्गत किए जा रहे कार्य एवं प्रस्तावित कार्यों पर भी चर्चा कर निरंतर ही कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सुनील चंद्रवंशी, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

