रायपुर। राजधानी में पत्रकारों के लिए एक खास संगीतमय शाम का आयोजन होने जा रहा है। “सुरीले कलमकार” शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम में 30 से अधिक पत्रकार अपनी मधुर आवाज़ में फिल्मी और सदाबहार नग़मे पेश करेंगे।
यह आयोजन शनिवार, 2 अगस्त को पुरानी बस्ती स्थित छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज भवन में शाम 6 बजे से शुरू होगा।कार्यक्रम के संयोजक कौशल स्वर्णबेर ने बताया कि भोर सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित इस संगीतमय महफ़िल में दर्शकों को किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी, मुकेश कुमार और लता मंगेशकर जैसे दिग्गज गायकों के अमर गीत सुनने का अवसर मिलेगा।
इस मौके पर दीपक पांडेय, जगजीत सिंह, मुकेश वर्मा, सुरेश वैष्णव, राहुल सिन्हा, आकांक्षा दुबे, राजकुमार सोनी, गंगेश द्विवेदी, अमिताभ दुबे, दामू आंबेडारे, अख्तर हुसैन, अंकित मिश्रा, कौशल तिवारी, सरिता दुबे, रुपेश यादव, विभाष झा, संजीव दीवान, प्रवीण सिंह, अरुण बागड़े, निकष परमार, शिवशंकर सोनपिपरे, हेमंत डोंगरे, प्रत्यूष शर्मा, एस.बी. द्विवेदी, धीरज मिश्रा, पीयूष मिश्रा और विक्रम साहू अपनी-अपनी गायकी से समां बांधेंगे।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि यह शाम पत्रकारों की कला और संगीत के रंगों से सराबोर होगी।–