बिलाईगढ़ (सारंगढ़)। थाना बिलाईगढ़ में 17 अक्टूबर 2025 को एक युवती के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार पाटले की पत्नी सुभद्रा बाई पाटले (उम्र 31 वर्ष), निवासी ग्राम टुंडरी, थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाइगढ़ बीते 14 अक्टूबर की सुबह लगभग 5:30 बजे बिना बताए घर से निकल गई और तब से अब तक घर नहीं लौटी है।

गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 अक्टूबर को दर्ज कराई गई है। परिजनों ने बताया कि सुभद्रा बाई पाटले के घर से अचानक बिना किसी को कुछ बताए जाने से परिवारजन चिंतित हैं।थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, सुभद्रा बाई पाटले की लंबाई लगभग 5 फुट 2 इंच, रंग सांवला, और शरीर का गठन सामान्य है।
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और खोजबीन शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी बिलाईगढ़ ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को उक्त महिला के संबंध में कोई जानकारी मिले तो निकटतम पुलिस थाना या बिलाईगढ़ पुलिस को सूचित करें।