रायगढ़। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक फैज खान के जन्मदिन के अवसर पर नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक रेंशी श्याम गुप्ता ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए भावुक श्रद्धांजलि स्वरूप शब्दों में उनकी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि “भारत को आज एक नहीं बल्कि एक लाख फैज जैसे देशभक्त मित्रों की आवश्यकता है।”

श्याम गुप्ता ने कहा कि फैज खान जैसे व्यक्तित्व विरले होते हैं, जिन्होंने सरकारी प्रोफेसर की सुरक्षित नौकरी को त्यागकर 15,000 किलोमीटर की पदयात्रा कर गौ संरक्षण, सर्वधर्म सम्मान और राष्ट्रसेवा के लिए खुद को समर्पित कर दिया। वे सच्चे राष्ट्रभक्त हैं जो मुस्लिम समुदाय में राष्ट्रीय विचारधारा को मजबूती से स्थापित करने का कार्य कर रहे हैं।

गुप्ता ने कहा, “देश में पहली बार मुस्लिम समाज से कोई ऐसा व्यक्ति आया है जो खुलकर गौ सेवा, सर्वधर्म समभाव और भारत माता की सेवा का संदेश दे रहा है। फैज खान ने अलगाववादी नेताओं की विचारधारा का विरोध कर, देश की मीडिया में डिबेट के माध्यम से उनकी कलई खोल दी है।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत की संस्कृति हमेशा से ही राम, बुद्ध, महावीर, नानक, संत कबीर, और विवेकानंद जैसे महापुरुषों की भूमि रही है, और इस विरासत को जीवित रखने वाले देशभक्तों में फैज खान का नाम प्रमुखता से लिया जाएगा। वे विश्वभर में भारतीय संस्कृति और “वसुधैव कुटुंबकम” के संदेश को फैला रहे हैं।
श्याम गुप्ता ने कहा, “देश को जोड़ने और इसकी अखंडता बनाए रखने के लिए न केवल सरकार को, बल्कि हर राष्ट्रभक्त को फैज खान जैसे योद्धा के साथ खड़ा होना होगा। मैं दिल से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और भारत माता की सेवा में उनके निरंतर योगदान के लिए नमन करता हूं। जय हिन्द! वन्दे मातरम्!”