, जुलाई 2025 – थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जनवरी 2025 से लेकर अब तक अवैध शराब तस्करी, जुआ-सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी, मवेशी तस्करी और आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे, एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी शिवकुमार धारी के नेतृत्व में की जा रही है।
प्रमुख कार्रवाईयाँ:🔹 अवैध शराब कारोबार पर प्रहार – अब तक कुल 48 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनमें से 26 आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने 613 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।
🔹 जुआ-सट्टा पर नियंत्रण – ऑनलाइन क्रिकेट (IPL) सट्टे सहित 7 मामलों में 29 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर ₹40,840 की नकदी जब्त की गई।
🔹 गांजा तस्करी – 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 5 किलो गांजा जब्त किया गया।
🔹 मवेशी तस्करी – 37 नग गाय-बैल की तस्करी करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सभी मवेशियों को गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया।
🔹 शांति भंग करने वालों पर लगाम – 52 उत्पाती व्यक्तियों को धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। धारा 126, 135(3) के अंतर्गत 551 व्यक्तियों पर बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई। धारा 129 के अंतर्गत 10 आदतन अपराधियों पर कार्यवाही की गई।
🔹 साइबर अपराध से राहत – अब तक 21 मामलों में ₹5 लाख से अधिक की राशि पीड़ितों को बैंक खातों में वापस कराई गई है। यह राशि नोएडा, दिल्ली, हैदराबाद, गुड़गांव जैसे स्थानों पर स्थित साइबर ठगों के खातों से वसूली गई है।
🔹 मोबाइल चोरी व गुमशुदगी – अब तक 160 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को वापस दिए गए हैं।
🔹 बड़ी चोरी का पर्दाफाश – ग्राम डूरुमगढ़ में सोने-चांदी के करीब ₹12 लाख की चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी चोरी गई संपत्ति जब्त की गई।जनसंपर्क और जागरूकताथाना क्षेत्र के गोरबा, टुंडरी, धाराशिव, पुरगांव, लिमतरी, अमलडीहा, ठाकुरदिया, कैथा, परसाडीह, नगरदा सहित कई ग्रामों में चलित थाना जनचौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
ग्राम प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों की मदद से अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे।