276 हितग्राहियों को पेंशन योजनाओं का लाभ
महासमुंद 15 मई 2025
प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा निरंतर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन एवं समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती संगीता सिंह के मार्गदर्शन में प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण करते हुए पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का तत्काल लाभ प्रदान किया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समाधान शिविरों में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, एवं निःशक्तजन कल्याण योजना के अंतर्गत पेंशन स्वीकृति तथा सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिर्रीपठारीमुड़ा में आयोजित शिविर में कुल 139 पात्र पेंशन हितग्राहियों को योजना का त्वरित लाभ प्रदान किया गया।
इसी प्रकार विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम पंचायत सिंघोड़ा में 124 हितग्राहियों, एवं विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम पंचायत पिरदा में 13 हितग्राहियों को पेंशन योजनाओं से लाभांवित किया गया। इसके अतिरिक्त, दिव्यांगजन सहायता योजना के अंतर्गत श्री संजीव कुमार सिदार को उनकी विशेष आवश्यकता अनुसार मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान की गई। यह पहल प्रशासन की सेवा भावना, संवेदनशीलता एवं त्वरित समाधान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके माध्यम से शासन की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक शीघ्रता से पहुँचाई जा रही हैं।