समय-सीमा की बैठक में दिए अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश
अम्बिकापुर 19 मई 2025
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ पारदर्शी, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 1,63,821 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1,63,259 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शेष 562 आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित हैं,
जिनका भी जल्द निराकरण सुनिश्चित करने के कलेक्टर श्री भोसकर ने निर्देश दिए हैं।राजस्व विभाग के प्रकरणों पर विशेष जोरकलेक्टर ने कहा कि नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार सहित राजस्व विभाग के सभी लंबित प्रकरणों का नियमों के अनुसार त्वरित निराकरण किया जाए।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि समाधान शिविरों में प्राप्त मांग और शिकायतों के आवेदनों को भी प्राथमिकता से निराकरण किया जाए।विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षाकलेक्टर ने बैठक में स्वामित्व योजनांतर्गत अभिलेख वितरण की स्थिति, पीएम आवास योजना की प्रगति, आयुष्मान कार्ड निर्माण, संस्थागत प्रसव की स्थिति, सिकल सेल स्क्रीनिंग, खाद-बीज वितरण, पशु टीकाकरण एवं महतारी वंदन योजना, राजस्व प्रकरण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को समस्त कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।वाटर हार्वेस्टिंग और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यानकलेक्टर ने कहा कि जिन शासकीय भवनों में वर्षा जल संरक्षण (वाटर हार्वेस्टिंग) की व्यवस्था नहीं है,
वहां इसे प्राथमिकता से निर्मित कराया जाए। साथ ही उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम, निवारण व प्रतितोष अधिनियम 2013 के अंतर्गत आंतरिक शिकायत समिति कार्यालय स्तर पर गठित की जाए। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, अमृतलाल ध्रुव, नगर निगम आयुक्त श्री डीएन कश्यप एवं सभी एसडीएम व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।