, 11 सितम्बर 2025 —थाना बिलाईगढ़ पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए चोरी के दो अलग-अलग मामलों में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गया सामान भी मेमोरण्डम के आधार पर बरामद कर लिया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी शिव कुमार धारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
चोरी की घटना का विवरणप्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी बसराती श्रीवास, टेकराम साहू एवं अनीता मानिकपुरी (सभी निवासी धाराशिव) ने थाना बिलाईगढ़ में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 सितंबर 2025 की रात अज्ञात चोर उनके घरों में सेंध लगाकर कीमती सामान चोरी कर ले गए।चोरी गए सामान में –सिलाई मशीनपीतल की गंजी एफएम रेडियो (कुल कीमत लगभग ₹4000)टेकराम साहू के घर से टुल्लू पंप (कीमत ₹3000) शामिल हैं।
आरोपी ने किया चोरी कबूल जांच के दौरान पुलिस को संदेह के आधार पर मनोज दास (पिता: रघुनाथ मानिकपुरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी धाराशिव) को हिरासत में लिया गया। सघन पूछताछ के दौरान आरोपी ने 10-11 सितम्बर 2025 की रात दोनों घरों में चोरी करना स्वीकार किया।उसके मेमोरण्डम कथन के आधार पर पुलिस ने चोरी गया सारा सामान बरामद कर जब्त कर लिया है।
आरोपी को 11 सितम्बर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।पुलिस टीम की सक्रिय भूमि काइस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिव कुमार धारी के साथ-साथ प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह प्रधान आरक्षक किशोर खटकर प्रधान आरक्षक निशांत दुबे आरक्षक कमल कुर्रे, हेमंत जाटवर, अनिल कपूर एवं अमृत खूंटे की विशेष भूमिका रही।—थाना बिलाईगढ़ पुलिस की यह त्वरित कार्यवाही न केवल पीड़ितों को राहत पहुंचाने वाली रही, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम भी साबित हुई है।