▪️ ग्राम खैरझीटी में छापामार कार्यवाही कर 01 शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार▪️ आरोपी से 25 लीटर हाथभट्टी की कच्ची महुआ शराब किया गया जप्तपुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे तथा अनुभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में आज, 27 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम खैरझीटी में रेड कार्यवाही की गई। इस छापामार कार्यवाही में अवैध महुआ शराब और हाथभठ्ठी का बिक्री करने हेतु रंगे हाथ पकड़ा गया।आरोपी रामनारायण रात्रे पिता रामेश्वर रात्रे (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम खैरझीटी, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कब्जे से कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत ₹2500 है, जब्त की गई। जब्ती पत्रक समक्ष गवाहों के सामने किया गया।आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।इस कार्यवाही में थाना स्टाफ ने विशेष योगदान दिया, जिनमें SI शिव कुमार धारी, ASI अंजन सिंह कंवर, HC निशांत दुबे, आरक्षक राजेश सायतोड़े, राजेंद्र दीक्षित, और अमृत खूंटे शामिल थे।