मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाबलरामपुर 09 जनवरी 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में जन-जन तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 01 मोबाइल मेडिकल युनिट बलरामपुर में तथा 02 मोबाइल मेडिकल यूनिट रामानुजगंज क्षेत्र में चलाया जा रहा है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा महीने में 24 दिन शहर के विभिन्न वार्डों में सुबह 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुशल चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एवं स्टाफ नर्स की उपस्थिति में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। मोबाइल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार का जांच, खून जांच की जाती है। इसके साथ 170 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। जिसे डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।बलरामपुर एमएमयू के माध्यम से अब तक 381 स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर 24 हजार 754 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 20 हजार 77 लोगों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। साथ ही 5 हजार 339 लोगों का निःशुल्क रक्त जांच किया जा चुका है। इसी प्रकार रामानुजगंज में संचालित 02 एमएमयू से अब तक 502 स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर 34 हजार 728 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 30 हजार 603 लोगों को निःशुल्क दवाई का वितरण तथा 7605 लोगों का निःशुल्क रक्त जांच किया गया।