अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हाई स्कूल मैदान में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजनकृषि मंत्री श्री नेताम होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथिबलरामपुर 20 जून 2025/जिले में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ’योग एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम निर्धारित की गई है। राज्य शासन द्वारा जिला मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल मैदान में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है।
कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल मैदान में प्रातः 07.00 से 08.00 बजे तक हाई आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नेताम सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सभी अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राओं, विभिन्न संस्थाओं सहित सभी वर्गों के लोगों के द्वारा एक साथ सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा।