शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री अरुण कुमार पंडा जी के द्वारा किया गया, तत्पश्चात रक्त परीक्षण शिविर में महाविद्यालय के “रेड क्रॉस सोसाइटी” प्रभारी श्री अजय कुमार मिश्रा के द्वारा “रक्त परीक्षण” के उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा से बीएमओ पैंकरा सर के द्वारा सहयोगी रक्त परीक्षण प्रभारी नेतराम भगत, पटेल जी एवं अन्य स्टाफ को रक्त परीक्षण शिविर की अनुमति प्रदान की गई। महाविद्यालय में 103 छात्र-छात्राओं ने रक्त परीक्षण शिविर का लाभ लेकर रक्त परीक्षण कराया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री एस. एल. साहू के द्वारा रक्तदान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए छात्रों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की द्वारा रक्त परीक्षण टीम एवं महाविद्यालय के रेड क्रॉस सोसाइटी प्रभारी तथा सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी समय पर छात्रों के हित में स्वास्थ्य शिविर लगाने हेतु कहा गया। श्री विजय डनसेना द्वारा समय-समय पर महाविद्यालय में ऐसे जन कल्याणकारी कार्यक्रम, शिविर कार्य करने के लिए शुभकामना प्रेषित किया।शिविर कार्य में सहयोगी के रूप में महाविद्यालय स्टाफ से चंद्रकांती साव, रामप्यारे सूर्यवंशी, मोनिका लकड़ा, पद्मिनी भोय, दीपक सिंह ठाकुर मोहित सिंह सिदार के साथ अन्य स्टाफ तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री गौरी शंकर गुप्ता एवं अंबिका लहरे का सहयोग सराहनीय रहा।