इस प्रशिक्षण में मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक और ब्लॉक समन्वयक मितानिन ने भाग लिया

बेमेतरा, 25 जनवरी 2026

स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा को टी बी मुक्त पंचायत बनाया जाएगा जिसका लक्ष्य 2030 तक भारत सरकार द्वारा रखा गया है जिसको लेकर बेमेतरा कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश एवं सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर के मार्गदर्शन पर समस्त विकासखण्ड में मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षक,एवं ब्लॉक समन्वयक को प्रशिक्षित किया जा रहा है,
जिसके तहत विकासखण्ड नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ विकास पाण्डेय एवं बीपीएम सी के चंद्राकर के नेतृत्व में शनिवार 24 जनवरी को प्रशिक्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया यह प्रशिक्षण सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम श्री प्रमोद साहू जी द्वारा दिया गया।प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु :-
टीबी के लक्षण,
बचाव और उपचार :
टीबी के लक्षण, बचाव
और उपचार के बारे में जानकारी दी गई।
इसमें टीबी के मुख्य लक्षण जैसे कि खांसी, बलगम में खून आना, वजन कम होना आदि के बारे में बताया गया।- टीबी मुक्त ग्राम पंचायत : सभी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने हेतु टीबी 6 सूचकांग के आधार पर विस्तृत में जानकारी दी गई। इसमें टीबी के मरीजों की पहचान, उपचार और निगरानी के बारे में बताया गया।- निश्चय मित्र : सभी को निश्चय मित्र बनाने हेतु प्रेरित किया गया। निश्चय मित्र टीबी के मरीजों को उपचार के दौरान सहायता प्रदान करते हैं।-
शपथ : प्रशिक्षण के बाद सभी को टीबी हारेगा देश जीतेगा का शपथ दिलाया गया।प्रशिक्षण में उपस्थित :-
डॉ. विकास पांडेय, खंड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़- सी के देवागन- वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक प्रमोद साहू- यू आर धुर्वे, प्रभारी बी ई टी ओ- विकासखंड नवागढ़ के समस्त मितानिन कार्यक्रम लोगप्रशिक्षण का उद्देश्य: –
टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाना- टीबी के मरीजों की पहचान
और उपचार में सहायता करना- टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाना-
निश्चय मित्र बनाकर टीबी के मरीजों को सहायता प्रदान करना।
