रायपुर।

राजधानी रायपुर के पत्रकारों के लिए 2 अगस्त, शनिवार को एक अनूठा संगीतमय आयोजन “सुरीले कलमकार” के नाम से आयोजित किया जा रहा है। इस खास कार्यक्रम में मीडिया जगत से जुड़े गायक कलाकार अपनी गायकी का रंग बिखेरेंगे और सुरों की दुनिया में पत्रकारिता की एक नई छवि प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक कौशल स्वर्णबेर ने बताया कि इसमें मीडिया क्षेत्र से जुड़े कोई भी पत्रकार साथी भाग ले सकते हैं और अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। प्रतिभागियों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है।
यह आयोजन पुरानी बस्ती स्थित छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज भवन में शाम 6 बजे से शुरू होगा। समाज के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल इस आयोजन में विशेष सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।
इस सांस्कृतिक संध्या को सफल बनाने में दीपक पांडेय, जगजीत सिंह, मुकेश वर्मा, सुरेश वैष्णव, राहुल सिन्हा, रेणु नंदी और आकांक्षा दुबे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम पत्रकारिता और संगीत का सुंदर संगम बनकर एक यादगार शाम का वादा करता है।
