उत्तर बस्तर कांकेर, 23 जनवरी 2026

कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 में दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए तालाब में डूबने एवं गड्ढा में गिरकर डूबने और सर्प काटने से मृत्यु होने के तीन प्रकरण में मृतक के आश्रितों लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।


पाखंजूर तहसील अंतर्गत ग्राम पित्तेभोड़िया निवासी 03 वर्षीय मनोज राम नरेटी की तालाब में डूबने के प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित रनीला उसेंडी के लिए चार लाख रूपए तथा ग्राम पी व्ही 09 सत्यानंदपुर निवासी 32 वर्षीय सचिन मंडल की सर्प काटने से मृत्यु होने के प्रकरण में उसके निकटतम आश्रित श्रीमती अर्पणा मंडल और बांदे तहसील के ग्राम छोटे पाखंजूर निवासी 07 वर्षीय रानिवीर कोवाची की गड्ढा में गिरकर डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उसके माता-पिता श्री सोमा कोवाची एवं श्रीमती कमलीबाई कोवाची के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।

