
लैलूंगा: ग्राम पंचायत नवीन घटगांव में आयोजित नागवंशी कल्याण युवा समाज रायगढ़ के तत्वाधान में नागपंचमी महोत्सव प्रथम दिवस 28जुलाई 2025 को कलश यात्रा एवं कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया,

जिसमें कार्यक्रम कि शुरुआत दोपहर 04 बजे से प्रारंभ हुआ, सर्वप्रथम कलश यात्रा किया गया जिसमें हजारों महिलाओं ने भाग लिए, तत्पश्चात कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना एवम् फिता काट कर मुख्य अतिथि हेमसागर नाग (जनपद सदस्य) के द्वारा किया गया जिसमें दो टीमें मुडागाव/घूईजोर ने सो मैच खेलकर अपनी परिचय दिया, इस कबड्डी प्रतियोगिता में मुकडेगा, नारायणपुर, झरियापाली, ढाब इन गांवों के टीमों ने भी भाग लेकर आज कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी योगदान,कल बुधवार को जलाभिषेक किया जाएगा एवम् रथ यात्रा का आयोजन किया गया है

जिसमें हजारों लोगों कि जन सैलाब उमड़ेगी, इस कार्यक्रम में जनप्रतिधि के रूप में मुख्य अतिथि हेमसागर नाग जनपद सदस्य(घंटगाव) क्षेत्र क्रमांक 05,विशिष्ट अतिथि विनीता रोशन लकड़ा ,मनीष टोप्पो घटगांव सरपंच एवम् समिति सदस्य श्याम कुमार नाग, मोहर साय नाग, जगत राम नाग, प्रदीप नाग, अलीप नाग, सनकुमार नाग, पीतांबर नाग, घनश्याम नाग, रोहित कुमार, नेहरू लाल, पंचराम, अमरदीप, अजय एवम् संजय एवम पंचों, गांव के नागरिक भी शामिल रहे,