
पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करें व पात्र हितग्राहियों को ही आवास का लाभ मिले-सांसद**हर घर साफ पेयजल पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी से काम करें-विधायक राजवाड़े* कोरबा लोकसभा के सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के मंथन कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में करीब 27 महत्वपूर्ण एजेण्डे पर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक भईया लाल राजवाड़े के अलावा कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी के कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट उपस्थित रहे।बैठक में विभिन्न एजेंडे पर जिलेवार जानकारी ली और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद श्रीमती महंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृत आवास योजना में हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने पर होने वाली समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। सांसद ने मनरेगा में श्रमिकों को भुगतान के सम्बंध में जानकारी ली और सम्बंधित अधिकारियों को समय पर भुगतान करने निर्देश दिए। सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों को

गम्भीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग न करें। उन्होंने जिले में जीर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लेते हुए कहा कि ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन न करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय, तालमेल के साथ ही कार्य करें ताकि जिले के लोगों को इसका लाभ हो सके। विधायक राजवाड़े ने पौड़ी बचरा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में पेयजल सुविधा के निराकरण के लिए नजदीकी जलाशय से पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए। समूह जल प्रदाय योजना पर जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल सप्लाई की सुविधा को प्रत्येक ग्राम पंचायत में चालू करें। विधायक राजवाड़े ने सभी स्कूलों खासकर लड़कियों के विद्यालय में शौचालय और जल की उपलब्धता कराने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को रोटावेटर सप्लाई कार्य में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए। जल संसाधन के अधिकारियों से कहा कि किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले में अभियान चलाकर नहरों को साफ करने और सुधार करने का सुझाव दिए।विधायक श्री राजवाड़े ने सिकल सेल की स्थिति पर जानकारी ली, कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया सभी शिविर स्थलों और स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की जा रही है और त्वरित कार्रवाई से कार्ड बनाकर हितग्राहियों दिया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मिड-डे मिल, एकलव्य विद्यालय, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एकीकृत वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सर्फेस माइनर इरीगेशन स्कीम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जनजातीय कार्य, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन आदि एजेण्डे पर कोरिया एवं एमसीबी जिले के अधिकारियों ने जानकारी दी।कोरिया एवं एमसीबी जिले से अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी सांसद एवं विधायक के समक्ष अपनी बातें रखी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो निर्देश व सुझाव प्राप्त हुए हैं, उसे पूरी गम्भीरता के साथ कार्य किया जाएगा।बैठक में सांसद प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि सहित दोनो जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।#DistrictDevelopment #MonitoringCommittee #Transparency #QualityWork #BeneficiaryRights #HousingForAll #WaterSupply #Education #HealthServices #RuralInfrastructure #MahatmaGandhiNationalRuralEmploymentGuaranteeAct #PradhanMantriAwasYojana #SwachhBharatMissionGramin #SkillDevelopment #AgricultureDevelopment #Irrigation #WaterManagement #PradhanMantriKrishiSinchaiYojana #TribalWelfare #SocialWelfare #LocalGovernance #PublicAdministrationDPR Chhattisgarh CMO Chhattisgarh Aashutosh Chaturvedi Korea District Vishnu Deo Sai Vijay Manikpuri PMO India
