
पंडरिया निकाय चुनाव में जीते सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई ज्ञापित करता हूँ आशा करता हूँ की आपने जो जो वादे किए है उसे पूरा करेंगे और जनता का जनादेश जो आपको प्राप्त हुआ है उसपर खरा उतरेंगे ।
नगर की जानता :- आपने हमेशा मुझे साथ सहयोग दिया उसका रीढ़ी था – हूँ – और हमेशा रहूँगा जब भी मेरी जरूरत आप में से किसी को भी हो याद करियेगा वादा है आप मुझे अपने सामने पायेंगे – जो कमियाँ थी उसे सुधार करते हुवे पुनः आपका विश्वास निश्चित ही जीतूँगा – आनंद सिंह
जीतता तो जीत सहरा अपने अपने सर सब बंधाते ।
पर हार का सहरा मे अपने सर ख़ुद बांधता हूँ – आनंद सिंह
जिन्होंने रात दिन मुझे हौसला दिया चुनावी रण में सत्ता शासन – अपार धन और बल से डट कर बेख़ौफ़ लड़ने की ताक़त दी उन सभी साथियों को दिल से शुक्रिया आभार – आनंद सिंह
अभिमन्यू उस रण में भले ही चक्रव्यूह ना तोड़ पाया हो पर बड़े बड़े महारथियों के बीच वो आज भी सर्वमान्य योद्धा कहलाता है तुलना नहीं वास्तविक स्थिति दर्शाता हूँ ।
— दस जगह जीत एक जगह हार से —
“चिंतित नहीं” – “चिंतन करूँगा “ फिर से दुगुनी ताक़त के साथ मेहनत करते हुवे आगे बढूंगा।
