रायगढ़।स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कोतरा में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और अनुशासनपूर्ण वातावरण में मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत के महान दार्शनिक, प्रखर वक्ता, तथा द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और शिक्षा दर्शन को स्मरण करते हुए की गई।विद्यालय के प्राचार्य आदरणीय नवनीत सर के नेतृत्व और निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में अंग्रेजी माध्यम के नोडल वीर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, वह बच्चों के भविष्य का निर्माता है।
शिक्षक को भगवान से भी उच्च दर्जा प्राप्त है। हमारे लिए यह दायित्व है कि हम उन बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर वातावरण उपलब्ध कराएँ, जिनके पास संसाधनों का अभाव है।
विद्यालय परिवार पूरी निष्ठा, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ इस कार्य में लगा हुआ है। इस अवसर पर अंग्रेजी माध्यम के पूर्व नोडल वरिष्ठ शिक्षक, आदरणीय एस.आर. गुप्ता सर को शाल एवं श्रीफल भेंट कर विशेष सम्मान दिया गया।
साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से सभी शिक्षकों एच ओ डी शांति मिश्रा, मिथुन पटेल, दीपक पटेल, अल्का तिवारी, नम्रता पांडा, सवित्री पटेल, विजियालक्ष्मी साहू, सरिता प्रसाद, सौम्या मैथाई, नितीश साव, ममता पटेल, शुभम लोहीया, दीप्ति गुप्ता, शांतनु रॉय, रश्मि चौधरी, भारत पटेल, जसिंता बारा, पी. मोनिका, लीला पटेल, को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया।बच्चों ने भी अपने शिक्षकों के प्रति प्रेम और आभार व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत प्रस्तुतियाँ, तथा मनोरंजक खेलों का आयोजन किया, जिससे पूरा विद्यालय परिसर उल्लास और उमंग से गूँज उठा।यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच संबंधों को और गहरा करने वाला सिद्ध हुआ, बल्कि सभी को यह संदेश भी मिला कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का सशक्त माध्यम है।