
सारंगढ़–बिलाईगढ़।ग्राम टुंडरी (मौहार पारा) में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर त्रि-दिवसीय विशाल जयंती समारोह–2025 का आयोजन 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
यह आयोजन समस्त सतनामी समाज के तत्वावधान में संपन्न होगा ।
आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को कलश स्थापना के साथ होगी। इसके पश्चात 24 दिसंबर (बुधवार) को गायन एवं पंथी नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं 25 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को भव्य शोभा यात्रा, पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। फाइनल प्रतियोगिता 25 दिसंबर की रात्रि में संपन्न होगी।
इस अवसर पर 23 दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में मौहार पारा–टुंडरी क्षेत्र के समस्त कर्मचारीगण शामिल होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच सहसराम बारले उपस्थित रहेंगे।
वहीं 25 दिसंबर को मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़, मा. श्याम टंडन जी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता रवि पाटले शामिल होंगे।
प्रतियोगिता के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। प्रथम पुरस्कार 9001 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 5001 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।कार्यक्रम के पुजारी के रूप में धनेश जांगड़े एवं दयाराम आजाद जी रहेंगे।
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष राकेश पाटले, उपाध्यक्ष राहुल जांगड़े, सचिव सोमल आजाद, सह सचिव आशीष आजाद, कोषाध्यक्ष विजय आजाद, संयोजक सी.पी. मनहरे सहित समस्त कार्यकारिणी एवं ग्रामवासियों का सक्रिय योगदान रहेगा।
आयोजक मंडल ने क्षेत्रवासियों एवं सतनामी समाज के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह को सफल बनाने की अपील की है।
