
जायेगा। पुलिस मित्र (गांव के युवा), वालंटियर्स तैयार किये जायेंगे, ताकि जानकारी पूर्व में प्राप्त हो और चुनाव के समय मदद मिल सके। बाहर से आने वाले संदिग्धों पर नजर व जांच, होटल, ढाबा संचालकों को निर्देश व इनकी जांच, किरायेदारों की सूची तथा सत्यापन, चेकिंग प्वाइंट्स स्थापित किये जायेंगे। इसके साथ ही चार पहिया माल वाहक वाहनों की जांच, भीड़भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक, सुनसान स्थानों पर पेट्रोलिंग, असामाजिक तत्वो, नशेड़ियों, अड्डेबाजों पर कार्यवाही की जाएगी। शांति समिति का पुनर्गठन, सोशल मीडिया मॉनीटरिंग टीम, पत्रकारों से चर्चा, संवेदनशील बूथों को चिन्हित करना, मतदान पेटी को मतदान केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाना एवं गिनती के बाद वापसी हेतु पर्याप्त बल नियुक्त किया जायेगा। स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त बल की व्यवस्था की जायंगी। उन्होंने पुलिस बल को अभी से चुनावी माहौल हेतु तैयार करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन का समन्वय स्थापित करने कहा।
